बगहा, नवम्बर 3 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। इसके तहत रामनगर विधानसभा क्षेत्र में एक दिव्यांगजन, पांच पिंक , एक युवा और एक मॉडल बूथ बनाए गए हैं। गौनाहा प्रखंड में मतदान केंद्र संख्या 290 दिव्यांगजन के लिए बनाया गया है, जहां रैम्प, व्हीलचेयर और हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी प्रकार महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए पांच पिंक बूथ स्थापित किए गए हैं। जिसमें रामनगर शहर के तीन मतदान केन्द्र शामिल हैं। इनमें प्रेम जननी संस्कृत उच्च विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र संख्या 88, प्रखंड कार्यालय परिसर के स्वयं सहायता समूह भवन में स्थित मतदान केन्द्र संख्या 89 व मध्य विद्यालय बेला हरीनगर में स्थित मतदान केन्द्र संख्या ...