रामनगर, मई 18 -- रामनगर, संवाददाता। रामनगर वन विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात एक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शनिवार से लापता कर्मचारी का शव रविवार सुबह वन विभाग गेस्ट हाउस परिसर में पड़ा मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप, मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र बाबू राम रामनगर वन प्रभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। रोज की तरह वह शनिवार सुबह ड्यूटी पर गए, लेकिन रात घर नहीं लौटे। परिजनों ने रात उनकी काफी खोजबीन की, पर कहीं पता नहीं चल पाया। मृतक के चाचा गोविंद राम ने बताया कि रविवार सुबह वनकर्मियों ने ओमप्रकाश के वन विभाग गेस्ट हाउस परिसर में बेसुध पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर उसे रामनगर के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घ...