प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 15 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार रात 11:30 बजे के लगभग रानीगंज विद्युत केंद्र का ग्रामीण फीडर रामनगर लच्छीपुर का केबल बक्सा जलने से रातभर बिजली गुल रही। इसके कारण चार दर्जन से अधिक गांवों के लोग रात भर परेशान रहे। लोगों का आरोप कि बिजली निगम के कर्मचारी मनमानी पर कार्य करते हुए ग्रामीण अंचल में अघोषित विद्युत कटौती कर रहे हैं, जिससे लोगों में बिजली निगम के लोगों पर नाराजगी व्याप्त है। क्षेत्र के संबोध गिरी, संजय मिश्रा, संतु, गब्बू, राजनाथ, मुन्ना सहित दर्जनों लोगों का आरोप है कि कर्मचारी व अधिकारी लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए बिजली कटौती कर रहे हैं। रात में बिजली कटौती होने से लोग पूरी नींद नहीं सो पाते हैं। अधिशाषी अभियंता रानीगंज राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि ग्रामीण फीडर का केवल बक्सा जलने के...