हल्द्वानी, अगस्त 3 -- रामनगर, संवाददाता। पूछड़ी समेत विभिन्न रिजॉर्टों के सामने अवैध तरीके से बनाई गई चार धार्मिक संरचनाएं शनिवार को प्रशासन की टीम ने जेसीबी से हटा दिए हैं। पूछड़ी में धार्मिक संरचना हटाने गई वन विभाग, प्रशासन व पुलिस टीम का महिलाओं ने विरोध किया। उनका कहना है कि यह धार्मिक संरचना वर्षों पुरानी है, हालांकि टीम ने इसे भी ध्वस्त कर दिया। साथ ही दोबारा बनाए जाने पर कार्रवाई को चेताया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया टीम ने ढेला में एक रिजॉर्ट के सामने अवैध तरीके से बनाए गए दो धार्मिक संरचना व ढिकुली में एक धार्मिक संरचना को जेसीबी से हटा दिया गया है। साथ ही दोबारा बनाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके बाद टीम पूछड़ी गांव धार्मिक संरचना हटाने पहुंचीं। जहां महिलाओं ने संरचना को वर्षों पुराना बताते हुए टीम का विरोध शुरू कर द...