रामनगर, नवम्बर 5 -- रामनगर। मेथोडिस्ट चर्च का स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु, चर्च सदस्य, बच्चे, युवा और महिलाएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत चर्च के पादरी प्रमोद अभिषेक ने प्रार्थना और बाइबिल पाठ के साथ की। उन्होंने कहा कि चर्च केवल एक भवन नहीं, बल्कि यह प्रभु की उपस्थिति का स्थान है, जहां विश्वास, प्रेम और सेवा का संगम होता है। उन्होंने सभी लोगों से एकता, प्रार्थना और सेवा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। पादरी प्रमोद अभिषेक ने सभी लोगों के साथ मिलकर केक काटा और सभी ने प्रभु का आभार प्रकट करते हुए एक-दूसरे को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर चर्च समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. चमनलाल, सेक्रेटरी आरके राही, डेलीगेट अजय कुमार, टॉमस जोन, मीडिया प्रभारी जॉन मसीह, पूर्व डेलीगेट दीपक मसीह, राजे...