रामनगर, दिसम्बर 5 -- रामनगर, संवाददाता। सड़क की टेंडर प्रक्रिया को हथियाने के लिए शुक्रवार को रामनगर में लोक निर्माण विभाग के दफ्तर में कुछ ठेकेदारों से मारपीट की गई। एक युवक पर रिवाल्वर लहराकर लोगों को डराने और धमकाने का भी आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट में चालान किया है। एक कार और लाइसेंसी रिवाल्वर को सीज किया गया है। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग स्टेट सेक्टर से स्वीकृत दो सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया को खोलने की तैयारियां कर रहा था। ईई संजय चौहान ने बताया कि दो सड़कों के निर्माण के लिए दस ठेकेदारों ने आवेदन किया था। एक सड़क 50 लाख और दूसरी 30 लाख से बननी थी। दोपहर बाद टेंडर प्रक्रिया खोली जानी थी। इसके लिए ठेकेदार दफ्तर के बाहर खड़े थे। अचानक ठेकेदार व उनके समर्थक लोनिवि के बाहर हंगामा करने ल...