रामनगर, जुलाई 30 -- रामनग। पीरूमदारा पुलिस ने चोरी की घटनाओं को देखते हुए मंगलवार रात चेकिंग अभियान चलाया। चौकी प्रभारी सुनील धनिक ने बताया कि यूपी के एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है। उसकी पहचान बबलू सिंह हाल निवासी शांति कुंज पीरूमदारा के रूप में हुई। उसे परिजनों को सौंप दिया है। इसके अलावा 24 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए चौकी लाया गया। जिसमें 12 के पहचान पत्र प्रस्तुत न करने पर कार्रवाई कर तीन हजार का जुर्माना वसूला गया। साथ ही मौके से दो बाइकें सीज की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...