रामनगर, मई 22 -- रामनगर। संवाददाता तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के तुमड़िया खत्ता क्षेत्र में वन विभाग ने 22 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। बेदखली के आदेश के बाद भी कब्जा कर बैठे 18 परिवार हटने को तैयार नहीं थे। पुलिस के सहयोग से वन विभाग ने तारबाड़ कर कब्जाई भूमि अपने कब्जे में ले लियाहै। गुरुवार को वन विभाग की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। हालांकि बसे गुर्जर परिवार के लोगों ने हल्का फुल्का विरोध का प्रयास किया, लेकिन वन विभाग ने अतिक्रमण कर कब्जाई जमीन को ट्रैक्टरों की मदद से जोत कर अपने कब्जे में ले ली। एसडीओ संदीप गिरी ने बताया कि प्रभाग में कहां कहा अतिक्रमण किया गया है, भूमि को चिन्हित करने का काम चल रहा है। बताया कि तुमड़िया खत्ता में कई बार चेतावनी के बाद भी भूमि को खाली नहीं...