रामनगर, सितम्बर 16 -- रामनगर में फिटनेस की मांग को लेकर टैक्सी स्वामियों ने बैठक कर लिया फैसला रामनगर। टैक्सी वाहनों की फिटनेस रामनगर एआरटीओ में नहीं होने पर गुस्साए वाहन स्वामियों ने 18 सितंबर को पहाड़ी व मैदानी रूटों पर चलने वाले वाहनों का संचालन बंद करने का ऐलान किया है। पहाड़ी रूटों पर चलने वाली केएमओ के इंचार्ज देवेंद्र कांडपाल ने भी निर्णय का समर्थन दिया है। मंगलवार को काशीपुर रोड स्थित एक रिजॉर्ट में हुई विभिन्न संगठनों की बैठक में वाहन स्वामियों ने बताया कि रामनगर में स्थित सहायक परिवहन संभागीय कार्यालय में पहले वाहनों की फिटनेस का कार्य न्यूनतम दरों पर किया जाता था। अब यह कार्य रामनगर में ना होकर हल्द्वानी कराया जा रहा है। इससे वाहन स्वामी काफी परेशान हैं। शुल्क में भी कई गुना बढ़ोतरी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वाहन स्वामियों क...