रामनगर, सितम्बर 26 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में शनिवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार को आम सभा का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों ने विभिन्न वादे किए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि आम सभा में अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण कुमार, कंचन पाण्डे, दीपक सिंह रावत, नितेश कुमार शर्मा व समीर अहमद कुरैशी ने अपने विचार रखे। इसके अलावा अन्य पदों के प्रत्याशियों ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। शनिवार को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। मतगणना व परिणामों की घोषणा की जाएगी। इस बार 4228 छात्र छात्राएं मतदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...