अल्मोड़ा, दिसम्बर 7 -- रामनगर में हुई गिरफ्तारी के खिलाफ उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी में आक्रोश है। उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने नेतृत्व में सरकार का पुतला जलाया। साथ ही सरकार से गिरफ्तार किए गए लोगों को तत्काल रिहा करने की मांग की है। केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने पुछड़ी रामनगर में गरीबों, दलितों और श्रमिकों की बस्तियों को उजाड़ने के खिलाफ चल रहे आंदोलन में पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोक पंच के मुनीश कुमार सहित अन्य की गिरफ्तारी की निंदा की है। कहा कि सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब मजदूर परिवारों की बस्तियों को गैर-कानूनी तरीके से ध्वस्त कर बेघर कर रही है। इस पूरी कार्रवाई में निर्धारित कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है, जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी नेताओं और महिला कार्यकर्ता...