रामनगर, जनवरी 12 -- रामनगर, संवाददाता। रामनगर नगर पालिका हाईवे पर प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने जा रही है। इसके लिए पालिका के अंतर्गत हाईवे 309 पर हाईमास्ट लाइटें लगाने की तैयारी की जा रही है। शुरूआत में नगर पालिका सौ लाइटें खरीदेगा। शिवलालपुर चुंगी से आगे प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा। सोमवार को ईओ आलोक उनियाल ने बताया कि बीते दिनों पालिका की बोर्ड बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं। पालिका क्षेत्र में पड़ने वाले हाईवे 309 पर प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने के लिए सौ हाईमास्ट लाइटें लगााने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में शिवलालपुर चुंगी से आगे लाइटें लगाई जाएंगी। इसके बाद रानीखेत रोड पर लाइटें लगाने का काम किया जाएगा। शहर के शुरुआत में एक भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। इसमें रामनगर शहर का उल्लेख किया जाएगा। इसमें कॉर्बेट सिटी के बारे में लोगों क...