वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आधुनिकीकरण योजना के तहत रामनगर में बिजली केबल भूमिगत किये जाएंगे। वहीं, पांच स्थानों पर रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) लगाए जाएंगे। पहले चरण में रामनगर किला से लेकर पंचवटी चौराहे तक केबल अंडरग्राउंड होंगे। एलऐंडटी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। एलऐंडटी ने पंचवटी चौराहे पर फाउंडेशन का निर्माण शुरू कर दिया है। नगरीय विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ (चेतमणि) के अधिशासी अभियंता सौरभ कुमार पांडेय ने बताया कि हाईटेंशन तार भूमिगत करने और आरएमयू लगाने के बाद रामनगर विद्युत व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा। रामनगर बिजली कटौती से मुक्त होगा। गर्मी में फॉल्ट के चलते रामनगर में बिजली का संकट रहता था। आये दिन घंटों फीडर बंद रहते थे। इसे देखते हुए यह योजना बनाई गई। इसके लिए एलऐंडटी की ओर से सर्वे कराया गया। इसके बाद का...