संभल, सितम्बर 8 -- काशीपुर से रामनगर आ रहे उत्तर प्रदेश संभल जिले के एसडीएम की कार शनिवार देर रात पीरूमदारा में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एसडीएम और उनकी डॉक्टर पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में घायल दंपति को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार शनिवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे उत्तर प्रदेश संभल जिले के एसडीएम विकास चंद्रा कार से अपनी पत्नी डॉक्टर दीक्षा शर्मा को काशीपुर से लेकर रामनगर आ रहे थे। कार स्वयं एसडीएम चंद्रा चला रहे थे। इस बीच पीरूमदरा में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। इस दौरान कार के सभी एयर बैग खुल गए। हादसे में दोनों दंपति घायल हो गए। जिन्हें पीरूमदारा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने...