रामनगर, मार्च 4 -- रामनगर। शहर की महिलाओं ने विभिन्न जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने की मांग की है। मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर महिलाओं ने कैमरा खराब होने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। मंगलवार को इंदिरा कॉलोनी की महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि नगर व मोहल्ले में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे निष्क्रिय हैं। कहा कि कैमरे लगाने से संदिग्ध लोगों की पहचान हो रही थी। लेकिन अब शहर में छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं, बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे कई माह से खराब पड़े हैं। इससे महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि विधायक निधि व सांसद निधि के माध्यम से कैमरे लगाए गए हैं। बताया कि जल्द ही कैमरों को ठीक करवाकर मॉनीटरिंग की जाएगी। इस मौके पर सरिता सती, खष्टी नेगी, ...