रामनगर, अगस्त 26 -- रामनगर। रामनगर में लाखों रूपए खर्च कर बनाए गए सामुदायिक भवन को कूड़ा घर बनाने के विरोध में मंगलवार को करणी सेना युवा शक्ति ने प्रदर्शन किया और पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नगर पालिका के मुख्य द्वार पर हनुमान चालीसा का पाठ कर अधिकारियों से आग्रह किया गया कि जल्द से जल्द सामुदायिक भवन को सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों के लिए समाज को सौंप दिया जाए। यदि 15 दिन के भीतर सामुदायिक भवन से कूड़ा नहीं हटता है तो करणी सेना नगर पालिका के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करने का काम करेगी। आरोप लगाया कि पालिका ने साजिशन इस भवन को कूड़ा घर बनाया है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सूरज चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री हरीश प्रकाश, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपू आर्य, प्रदेश सह मंत्री अश्विनी कश्यप, जिला अध्यक्ष कल्पना वर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सु...