रामनगर, मई 21 -- रामनगर, संवाददाता। शहर व गांव के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बुधवार को ई-पोश मशीन प्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन किया है। उनका आरोप है कि विक्रेताओं की कई मांगें लंबित है, लेकिन सरकार नई प्रणाली का इस्तेमाल कर डीलरों को परेशान कर रही है। बुधवार को सस्ता गल्ला विक्रेता आमडंडा स्थित आरएफसी गोदाम पर पहुंचे और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कहा कि सरकार की यह नई प्रणाली राशन डीलरों के लिए न सिर्फ असुविधाजनक है बल्कि ई-पोश मशीनें का प्रशिक्षण तक नहीं दिया गया है। राशन वितरण में ठेकेदारी प्रथा लागू होने से पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। राशन डीलरों ने आरोप लगाया कि गोदाम से मिलने वाले राशन के कट्टों में भारी मात्रा में कमी रहती है। जब लाभार्थियों को पूरा राशन नहीं दिया जा सकता तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सात माह का भुगतान अब ...