रामनगर, फरवरी 16 -- कॉर्बेट में दैनिक श्रमिक को मारने और बीट वॉचर को घायल करने वाले बाघ को पकड़ने की मांग कर सड़क पर धरना देने और जाम लगाने वाले 50 से अधिक ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, ग्रामीणों ने रविवार दोपहर भी धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। कॉर्बेट के बिजरानी रेंजर भानु प्रकाश हर्बोला ने शनिवार को सावल्दे में सड़क पर धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। उनका कहना है कि ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन से पर्यटक घंटों जाम में फंसे रहे। इससे बीते शुक्रवार और शनिवार को 90 जिप्सियां ढेला व झिरना जोन में नहीं जा सकीं। कहा कि प्रदर्शन के लिए जिस जगह को चिह्नित किया गया था, ग्रामीणों ने उसको छोड़ ढेला व झिरना जाने वाले मार्ग पर आंदोलन किया। इससे जाम लगा कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सावल...