रामनगर, जून 26 -- रामनगर। बसई में एक प्रॉपर्टी डीलर का शव संदिग्ध हालात में घर से कुछ दूर स्थित एक खेत में पड़ा मिला। परिजन उन्हें लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टता करंट लगने से मौत होना बताया जा रहा है। एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि परिजनों के अनुसार देवीपुर मूलिया बसई निवासी 54 वर्षीय आनंद सिंह नेगी पुत्र जय सिंह नेगी प्रॉपर्टी डीलर थे। गुरुवार सुबह वह घर से निकले दोपहर करीब 12 बजे घर से कुछ दूर स्थित एक दूध डेयरी के समीप खेत पर उनका शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का पता चल स...