रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित ग्राम रामनगर में सड़क किनारे स्थित प्राचीन शिवालय को बचाने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामवासियों ने मेयर विकास शर्मा से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामवासियों ने शिव मंदिर को हटाए जाने की संभावित कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उसे संरक्षित रखने की मांग की। ग्रामीणों ने मेयर को बताया कि पूर्व में सड़क चौड़ीकरण के दौरान हुए आंदोलन के बाद एनएच प्रशासन, सरकार और मंदिर समिति के बीच लिखित समझौता हुआ था, जिसमें यह स्पष्ट रूप से तय किया गया था कि शिवालय को नहीं हटाया जाएगा। इसके बावजूद एनएच प्रशासन द्वारा दोबारा मंदिर को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। मेयर विकास शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल परियोजना निदेशक से वार्ता कर उचित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभ...