वाराणसी, अगस्त 19 -- वाराणसी/बड़ागांव, हिटी। केंद्रीय पोत परिवहन मंत्रालय के सचिव टीके रामचंद्रन दो दिनी दौरे पर सोमवार को भी राल्हूपुर (रामनगर) मल्टी मॉडल टर्मिनल पहुंचे। यहां गंगा में खड़े हाइड्रोजन चलित जलपोत का निरीक्षण किया। उन्होंने इसके संचालन में आ रही बाधा की जानकारी ली। उसे जल्द संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यहां जल्द ही यहां शिप रिपेयर और कार्गो टर्मिनल सेंटर खोले जाएंगे। शिप टर्मिनल मल्टी मॉडल लाजस्टिक सहित कई अन्य योजनाओं को शीघ्र शुरू करने के लिए सरकार प्रयासरत है। इन योजनाओं को प्रारम्भ करने के लिए जमीन की जरूरत है, जिसकी तलाश के लिए प्रशासन औऱ आईडब्ल्यूएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हाड्रोजन (वेसल्स) चलित जहाज के ईंधन की आपूर्ति के लिए प्लेटफॉर्म स्थापित किया जाएगा। जिससे ...