रामनगर, सितम्बर 6 -- रामनगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब ने लखनपुर चौक में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। एमपी इंटर कॉलेज रामनगर से सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश चंद्र सती, राजकीय इंटर कॉलेज मछोड़ अल्मोड़ा ललित सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर पद पर रहीं गौरा बंगारी, क्लब के संस्थापक सदस्य स्व. भूपाल सिंह बंगारी की धर्मपत्नी हंसी बंगारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर डॉ. साकेत बडोला को विधायक दीवान सिंह विष्ट ने शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विधायक दीवान सिंह बिष्ट को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य प्रभात ध्यानी, इंदर सिंह मनराल, देवेंद्र सिंह सेठी, नवीन नैथानी, नवीन तिव...