रामनगर, मई 26 -- रामनगर, संवाददाता। रामनगर-काशीपुर रोड पर शिवलालपुर चुंगी के पास रविवार रात शाहजहांपुर यूपी के एक टैक्सी चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। टैक्सी चालक सड़क पर लहुलूहान हालत में पड़ा मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक किसी वाहन की चपेट में आने से टैक्सी चालक की मौत हुई होगी। एसएसआई मो. यूनुस ने सोमवार को बताया कि शाहजहांपुर यूपी निवासी 32 वर्षीय बबलू पुत्र भरत सिंह बीते रविवार को टैक्सी से कुछ लोगों को लेकर एक होटल में आया था। रविवार रात जब उसके साथ आए लोगों ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। उन्होंने बबलू की खोजबीन की। वे जिस होटल में ठहरे से उससे कुछ दूरी पर बबलू लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गय...