रामनगर, दिसम्बर 24 -- रामनगर, संवाददाता। भोपाल के एक युवक ने रामनगर की युवती, उसके माता-पिता समेत पांच पर विवाह के नाम पर आपराधिक षडयंत्र और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने युवती समेत पांच पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राजन कुमार बर्नवाल पुत्र स्व. विजय शंकर बर्नवाल शिवाजीनगर भोपाल मध्यप्रदेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 3 मार्च 2024 को वंदना आर्या निवासी ग्राम चोरपानी रामनगर से उसकी शादी हुई थी। आरोप लगाया कि वंदना आर्या की मां किरन आर्या, भाई आकाश आर्या, अमन आर्या और पिता लालमणि ने शादी के बाद भी विदाई नहीं की। बताया कि समय-समय पर आरोपियों ने लाखों रूपए की मांग की और मांग के हिसाब से लाखों की रकम उनके खातों में ट्रांसफर की गई। आरोप लगाया कि मांगे गए रूपये से आरोपियों ने जमीन और जेवर खरीदे हैं। वहीं को...