रामनगर, अप्रैल 4 -- रामनगर। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मालधन में शराब की दुकान खोलने के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। गुरुवार देर शाम खोले गए अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने विरोध कर कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। मालधन में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी व ब्लॉक अध्यक्ष मालधन नितिन शाह ने सरकार के इस फैसले को गलत ठहराते हुए हुए कहा कि मालधन में लोग रोजगार को तरस रहे हैं। साथ ही उन्होंने जल्द शराब की दुकान बंद नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर समीर, हरदीप, चंद्रपाल, शेखर, गौरव, अभिषेक,अमन आर्य, उज्वल, रोहित कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...