रुडकी, अक्टूबर 7 -- रामनगर में बनाए जा रहे नाले में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के आरोप पर मंगलवार को नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मौके पर पहुंचकर काम बंद करवा दिया है। उन्होंने ठेकेदार को नाले का काम मानकों के अनुरूप और पादर्शिता के साथ करने पर ही काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम वार्ड नंबर 25 में एक नाला निर्माण का काम चल रहा है। हाल ही में वार्ड पार्षद पंकज सतीजा और अन्य नगरवासियों ने विधायक प्रदीप बत्रा से नाला मानकों के अनुरूप नहीं बनाने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर मंगलवार को विधायक प्रदीप बत्रा नाले का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने पाया कि नाला मानकों के अनुरूप नहीं है। नाले का लेवल सही तरीके से नहीं किया हुआ था, नाला बीच-बीच में छोड़कर बनाया जा रहा है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। मौके पर ही नाले का निर्माण बं...