हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- रामनगर। एआरटीओ दफ्तर में वाहनों के फिटनेस करने की मांग को लेकर वाहन चालकों ने रानीखेत रोड के पास धरना दिया है। उन्होंने टैक्सियों का संचालन बंद किया है। रोडवेज व निजी वाहनों का संचालन हो रहा है। गुरुवार को टैक्सी वाहन स्वामियो ने बताया कि लंबे समय से रामनगर एआरटीओ में वाहनों का फिटनेस नहीं हो रहा है। उन्हें इसके लिए हल्द्वानी जाना पड़ रहा है। बताया कि फिटनेस की दरें बढ़ाने से वाहन स्वामियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वही एसडीएम ने बताया कि आंदोलनरत लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...