रामनगर, नवम्बर 16 -- रामनगर। बाहर से आने वाले कमर्शियल वाहनों से पार्किंग और प्रवेश शुल्क के नाम पर वसूली का वाहन स्वामियों ने विरोध शुरू कर दिया है। शनिवार को सल्ट से आ रहे वाहनों से वसूली को लेकर आमडंडा के पास हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही पर्ची काट रहे युवक फरार हो गए। मामले में राज्य आंदोलनकारी ने पुलिस को तहरीर देकर चक्काजाम करने का ऐलान किया है। बीते शनिवार को रोजाना की तरह ही कुछ युवक कमर्शियल वाहनों से पर्चियां काटकर रुपये वसूल रहे थे। वाहन स्वामियों ने वसूली का विरोध किया। आरोप लगाया कि युवक जबरन वसूली कर रहे हैं। इससे हंगामा होने लगा और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सल्ट निवासी राज्य आंदोलनकारी मोहन चंद्र शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि नगर पालिका रामनगर पार्किंग और प्रवेश शुल्क के नाम...