रामनगर, नवम्बर 16 -- रामनगर। बाहर से आने वाले कॉमर्शियल वाहनों से पार्किंग और प्रवेश शुल्क वसूलने का विरोध तेज हो गया हैं। सल्ट निवासी राज्य आंदोलनकारी मोहन चंद्र शर्मा ने बीते शनिवार को रामनगर कोतवाली में तहरीर देकर ठेकेदार के रखे युवकों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। तहरीर में कहा है कि नगरपालिका रामनगर पार्किंग और प्रवेश शुल्क के नाम पर वाहन स्वामियों से वसूली करवा रही है। आरोप लगाया कि ठेकेदार के रखे युवक शहर के विभिन्न मार्गों पर जबरन वसूली कर रहे हैं। बताया कि सल्ट से रोजाना दर्जनों वाहनों का रामनगर आना जाना है। उनसे जबरन वसूली की जा रही है। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप लगाया कि उनसे भी अभद्रता की गई है। उन्होंने वसूली पर लगाम नहीं लगने पर चक्काजाम की चेतावनी दी है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच क...