हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- रामनगर, संवादददाता। रामनगर के पुछड़ी के बिहारी तप्पड़ में रविवार को भारी विरोध के बीच वन विभाग की 25 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। पुलिस ने ट्रचिंग ग्राउंड समेत आसपास बसे करीब 52 अतिक्रमणकारियों के कच्चे-पक्के मकानों पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान लोगों की पुलिस प्रशासन से तीखी झड़प हुई। पुलिस ने कई लोगों को नजरबंद किया है। इस दौरान नौ जेसीबी, चार पोकलेन, चार ट्रैक्टर ट्रॉली और 10 डंपर के जरिए कार्रवाई की गई। वन विभाग के मुताबिक पुछड़ी में वनभूमि पर 175 हेक्टयेर से अधिक पर करीब 100 परिवारों का अतिक्रमण शेष बचा है। इनमें 45 परिवारों ने कोर्ट से स्टे लिया है। तराई पश्चिम वन प्रभाग के रामनगर रेंज के ग्राम पुछड़ी बिहारी तप्पड़ में सालों से कई लोगों ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा किया था। नगर पालिका को दी गई ट्रचिंग ग्राउंड ...