रामनगर, अक्टूबर 14 -- रामनगर, संवाददाता। वन गांव, खत्तों आदि जगहों पर रहने वाले लोगों ने मालिकाना हक की मांग को लेकर सड़कों पर जुलूस निकाला और तहसील में विरोध प्रदर्शन किया। सीएम को भेजकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। मालिकाना हक संघर्ष समिति के अध्यक्ष एस लाल के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनों लोगों ने भवानीगंज के पास जुलूस निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। एस लाल ने कहा कि वन गांव व खत्तों में सालों से लोग रह रहे हैं। सांसद व विधायक भी चुनते आ रहे हैं। लेकिन इन इलाकों में सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीणों को वंचित किया गया है। रानीखेत रोड, एमपी इंटर कालेज के समीप से होते हुए तहसील पहुंची। जहां पर लोगों ने हंगामेदार सभा की। कहा कि सरकार ने इन गांव के लोगों को अपना ग्राम प्रधान तक चुनने का अधिकार...