हल्द्वानी, जून 27 -- रामनगर। मानसून सीजन को लेकर सीटीआर व रामनगर वन प्रभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अपनी सीमाओं पर फ्लैग मार्च निकाला। वनाधिकारियों ने वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए वन कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मानसून सीजन में कार्बेट समेत उससे सटे वन प्रभागों में पर्यटन गतिविधियां बंद हो जाती हैं। इसके चलते तस्करों की जंगलों में प्रवेश करने की संभावना अधिक हो जाती है। कार्बेट के निर्देशक डॉ़ साकेत बडोला ने बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए शुक्रवार को सीटीआर और रामनगर वन प्रभाग की टीम ने आमडंडा, बैलपड़ाव, चोरपानी, हिम्मतपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान वन कर्मियों को सघन गश्त, रात्रि गश्त आदि करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्हें अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...