रामनगर, सितम्बर 22 -- रामनगर, संवाददाता। रामनगर में लव जिहाद व धर्मांतरण का आरोप लगाकर बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद बैठक कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही 26 सितंबर को महिलाओं के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया गया। सोमवार को सिद्धेश्वर मंदिर में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लव जेहाद की घटना में शामिल आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की मांग की। कहा कि रामनगर में हुई घटना साजिश है। कई गिरोह के लोग शामिल हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर आरोपियों का इनपुट नहीं मिल पा रहा है। यह सरकारी तंत्र की विफलता है। घटना में सम्मिलित गिरोह के खुलासे व गिरफ्तारियों के लिए सभी संगठन के पदाधिकारी एसएसपी से जल्द ही बैठक करेंगे। विभिन्न एनजीओ के माध्यम से विद्यालय में...