रामनगर, जनवरी 28 -- रामनगर, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम को टेंपो और रोडवेज बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार एक विकलांग की मौत हो गई। पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। तेलीपुरा के पास मंगलवार शाम रोडवेज बस और यात्रियों से भरे टेंपो के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम टांडा मल्लू मोहम्मद शफीक पुत्र रईस अहमद, सुहैल हुसैन पुत्र साबिर और उसका छोटा भाई सगीर निवासी ग्राम लुटाबढ, आरती पुत्री रोहित निवासी ग्राम टांडा, टेंपो चालक वसीम पुत्र रईस निवासी ग्राम टांडा और तरन्नुम निवासी खताड़ी टेंपो से ग्राम टांडा जा रहे थे। ग्राम तेलीपुरा के समीप काशीपुर की ओर से आई रोडवेज बस और टेंपो की भ...