रामनगर, फरवरी 19 -- जोन को जल्द खोलने की मांग, ग्रामीणों व युवाओं ने डीएफओ को ज्ञापन सौंपा रामनगर, संवाददाता। चांदनी पर्यटन जोन खोलने की मांग को लेकर बुधवार को छोई और अन्य जगह के लोग डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य से मिले। रोजगार को देखते हुए जोन को जल्द खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों व युवाओं ने डीएफओ को ज्ञापन भी सौंपा। डीएफओ ने जोन के खुलने से होने वाले फायदे बताए। लोगों ने कहा कि रामनगर में पर्यटन से जुड़कर कई युवाओं, गांव के लोगों, महिलाओं और पुरुषों को रोजगार मिल रहा है। कुछ लोग लगातार चांदनी जोन का विरोध कर रहे हैं। राजनीति करके चांदनी जोन को बंद कराने की साजिश रची जा रही है। लोगों को गुमराह किया जा रहा है। कहा कि सांसद अनिल बलूनी, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के प्रयासों से जोन खोलने की तैयारियां की जा रही...