रामनगर, जुलाई 26 -- रामनगर। आपदा प्रभावित गांव चुकुम के लिए पहली पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने शनिवार को चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों व अधिकारियों को बताया कि चुकुम गांव एक आपदा प्रभावित क्षेत्र है। गांव तक पहुंचने को पोलिंग पार्टी को नदी पार करनी पड़ती है और इसके लिए राफ्टिंग की व्यवस्था की गई है। चुकुम गांव के अलावा रामनगर विकासखंड में कुल 133 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। जिन्हें रविवार को रवाना किया जाएगा। बताया कि ट्रैक्टर ट्राली आदि की व्यवस्था की गई है। लेकिन जल स्तर बढ़ने से रॉफ्ट से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...