रामनगर, अगस्त 25 -- रामनगर। आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज में होने वाली रामलीला को लेकर सोमवार को रंगमंच पर झंडा पूजन कार्यक्रम किया गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन एक सितंबर से शुरू किया जाएगा और 15 सितंबर तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन का 52 वां वर्ष है और रामलीला मंचन को लेकर कलाकारों की तालीम जारी है। इस दौरान समिति महाप्रबंधक के सुनील कुमार, मंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किशोर चंद्रा, मुनेश चंद्र, कृष्ण कुमार शर्मा, चंद्रसेन कश्यप, ओम प्रकाश आर्यवंशी, किशोर कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...