दरभंगा, अगस्त 6 -- रामनगर। रामनगर इफको बाजार में बुधवार को यूरिया के लिए पहुंची किसानों की भीड़ बेकाबू हो गई। जिसके बाद पुलिस को कमान संभालना पड़ा। एसडीपीओ रागिनी कुमारी, सीओ वेदप्रकाश, सीआई अभय कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने के बाद 11 बजे के बाद वितरण शुरू कराया जा सका। इफको बाजार के मैनेजर आलोक यादव ने बताया कि रामनगर को 4000 बोरा यूरिया का आवंटन मिला है। इसमें से 2063 बोरा का वितरण मंगलवार को कर दिया गया। बाकी बचे 1967 बोरा का वितरण बुधवार को किया जा रहा है। नौरंगिया दोन पंचायत के गोबरहिया दोन गांव से यूरिया के लिए आई महिला किसान वंदना देवी ने कहा कि वह खाद के लिए दो दिनों से रामनगर में है। कल हमलोगों की बारी आते आते काउंटर बंद हो गया। वह यूरिया वितरण व्यवस्था से नाराज दिखी। दोन क्ष...