रामनगर, जनवरी 28 -- रामनगर। कर्मचारी शिक्षकों के लिए सरकार की यूपीएस पेंशन योजना के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन कर योजना का पुतला जलाया गया। संघ भवन पर हुए पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता नवेंदु मठपाल ने कहा पुरानी पेंशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलित संगठन पुरानी पेंशन बहाली संगठन एनएमओपीएस की पहल पर पूरे देश में यूपीएस योजना का विरोध किया जा रहा है। कहा कि केंद्र सरकार ने कर्मचारी शिक्षकों के साथ यूपीएस लाकर धोखाधड़ी की है। केंद्र सरकार ने लाई गई पेंशन योजना भी बाजार आधारित है जो कि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं। इस मौके पर कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोला ने कहा सरकार की निजीकरण की नीतियां न केवल कर्मचारी शिक्षकों बल्कि समाज के हर हिस्से के लिए घातक हैं। इस मौके पर नवीन जोशी, नरेंद्र बिष्ट, ...