रामनगर, जुलाई 12 -- रामनगर। लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब लखनपुर रामनगर की शनिवार को बैठक हुई। जिसमें सदस्यों ने पूर्व की भांति बच्चों, नौजवानों और आम लोगों को जोड़ने के लिए खेल गतिविधियों, सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों, समसामयिक विषयों आदि कराने पर निर्णय लिया। लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक देवेंद्र सेठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पांच सितंबर को आयोजित होने वाली हाफ मैराथन को पूर्व की भांति दोबारा शुरू करने, भवन रख रखाव, संचालन को हर सदस्य से प्रतिवर्ष Rs.छह सौ का आर्थिक सहयोग करने पर आम सहमति बनी। इसके बाद दिवंगत संस्थापक सदस्य सोबन बिष्ट, हेमचंद हर्बोला, भोपाल बंगारी को श्रद्धांजलि दी गई। यहां प्रभात ध्यानी चंद्रशेखर जोशी, पुष्कर दुर्गापाल, भूपेंद्र खाती, रमेश बिष्ट, डॉ. प्रदीप कुमार, गजेंद्र रावत, गिरधर मनराल रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...