रामनगर, मार्च 4 -- रामनगर। एक बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों राम किशन पुत्र टीकाराम निवासी भरतपुरी रामनगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बाइक को किसी ने चोरी कर लिया है। मंगलवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। आमडंडा के पास चेकिंग के दौरान रोहित सिंह रावत निवासी भिक्यासैंण जिला अल्मोड़ा को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की गई। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...