रामनगर, सितम्बर 19 -- रामनगर। पुलिस ने एक युवक को तमंचा और एक 12 बोर के जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि काफी समय से रामनगर में एक व्यक्ति के गुंडागर्दी कर अवैध तमंचे के साथ घूमने की सूचना आ रही थी। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तेलीपुरा रोड पर उद्यान गेट के पास से आरोपी अल्फेज निवासी आरटीओ रोड शंकरपुर भूल को 12 बोर के अवैध तमंचा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...