रामनगर, नवम्बर 19 -- रामनगर। मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि छोई में बीते 23 अक्तूबर को प्रतिबंधित मांस के शक में चालक के साथ मारपीट की गई थी। मामले में पांच नामजद समेत कई अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था। घटना में शामिल वांछित आरोपी रोहित आर्य पुत्र जीवन कुमार निवासी टेड़ा रोड को रामनगर थाने के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। अब तक दस से अधिक आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...