रामनगर, अप्रैल 9 -- रामनगर, संवाददाता। कोसी नदी में अवैध खनन रोकने गई टीम पर मंगलवार देर शाम खनन माफिया ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने उपखनिज से भरे वाहन को पकड़कर वन चौकी ला रहे वन आरक्षी, दरोगा समेत कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। साथ ही वन आरक्षी की वर्दी फाड़ कर टीम पर पथराव किया। आरोपी खनन भरे वाहन को छुड़ाकर ले गए। मामले में बन्नाखेड़ा चौकी में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। तराई पश्चिम वन प्रभाग की टीम ने मंगलवार देर शाम अवैध खनन की जांच के लिए कोसी नदी क्षेत्र में छापा मारा। गोबरा के पास कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अवैध खनन करते दिखाई दिए। बताया कि जोगीपुरा बीट के कर्मचारी बाइकों से गोबरा पहुंचे और अवैध खनन करने वाले लोगों को मय वाहन पकड़ने की कोशिश की। टीम को देखकर आरोपी भागने लगे। बताया कि टीम खनन लदे वाहन को वन चौकी लाने ल...