वाराणसी, मई 17 -- रामनगर, संवाद। टेंगरा मोड़ स्थित बंदरगाह के बगल में शनिवार दोपहर रामनगर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन पशु तस्करों को पकड़ा। इसमें एक के दाएं पैर में गोली लगी है। तीनों पशु तस्कर रामपुर जिले के हैं। तीनों आगरा से ट्रेलर में 27 मवेशियों को लेकर बिहार जा रहे थे। पकड़े गए तस्करों में रामपुर जिले के कोतवाली थाने के रामपुर गांव निवासी आरिफ, शादाब, सोराव थाने के रसूलपुर निवासी गुलफाम हैं। आरिफ के पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार बंदरगाह के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक ट्रेलर आता दिखा। पुलिस ने रोका तो तीनों ट्रेलर से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में आरिफ को गोली लगी। जबकि दो अन्य को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रेलर समेत मवेशियों को कब्जे में ले लिया। अन्दर मवेशी ठूंसकर भ...