वाराणसी, जुलाई 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रामनगर पुलिस ने बुधवार दिन में बंदरगाह के निकट मुठभेड़ में शातिर पशु तस्कर मो. लादेन को गिरफ्तार कर लिया। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। बीते 26 जून को रामनगर पुलिस ने ही उसके साथी रोहतास (बिहार) के शबाब हुसैन को भी मुठभेड़ में दबोचा था। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. एवं एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि गोवध निवारण अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के मुकदमे में वांछित जौनपुर के कोटवार (सराय ख्वाजा) निवासी लादेन बाल सुधार गृह के पास से विश्वसुंदरी पुल की तरफ आ रहा है। प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह फोर्स ने फोर्स के साथ पीछा किया। लादेन बंदरगाह रोड से मुड़कर बाइक छोड़ कर झाड़ियों में घुसकर पुलिस दल पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में लादेन के दाहिने पैर में एक गोली लगी।...