हल्द्वानी, अक्टूबर 28 -- तहसील परिसर में एकत्रित होकर एसडीएम को दिया ज्ञापन रामनगर, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों मारपीट व वाहन में तोड़फोड़ की घटना में निर्दोषों पर जबरन मुकदमें लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने तहसील परिसर में एकत्रित होकर विरोध जताया। एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई घटना में जिन लोगों के खिलाफ रामनगर और थाना कालाढूंगी में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनका घटना से कोई संबंध नहीं है। मुकदमें में जो समय दर्ज किया है, वह लोग उस समय मौजूद ही नहीं थे। आरोप लगाया कि दवाब में कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और संगीन धार...