रामनगर, जून 13 -- रामनगर। शुक्रवार की सुबह नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग ग्राम चिल्किया पावर हाउस के पास एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बरामद शव करीब पांच से छह दिन पुराना है और उसके चेहरा पूरी तरह गल गया है। जिस कारण शिनाख्त होने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल पुलिस ने शव पंचायत नामा भरने के साथ ही शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि शव को सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...