रामनगर, अक्टूबर 13 -- रामनगर। वन गांव, नजूल, बेनाप भूमि व खत्तों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार को मलिकाना हक संघर्ष समिति के अध्यक्ष एस लाल ने बताया कि रामनगर व आस-पास के क्षेत्रों में कई लोग दशकों से रह रहे हैं, लेकिन सरकार ने मालिकाना हक नहीं दिया है। इससे लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जुलूस व विरोध प्रदर्शन करेंगे। सुबह 11 बजे लोग भवानीगंज में एकत्रित होकर जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...