रामनगर, अक्टूबर 24 -- रामनगर, संवादददाता। गोमांस की तस्करी का आरोप लगा चौकी में खड़े वाहन में तोड़फोड़ करने और वाहन चालक से मारपीट मामले में भाजपा नेता मदन जोशी समेत पांच नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अन्य आरोपियों को भी चिह्नित करने में जुटी है। इसके लिए वायरल वीडियो और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। वहीं उक्त पक्ष की तहरीर पर वाहन स्वामी और एक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते गुरुवार को बरेली से लोडर वाहन में मांस लेकर आ रहे एक वाहन को छोई के पास रोक लिया गया था। इस दौरान वाहन चालक पर गोमांस तस्करी का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया और चालक नासिर को दौड़ा-दोड़ा कर पीटा। बैलपड़ाव चौकी में खड़े वाहन को पुलिस के सामने ही क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे रामनगर कोतवाली और बैलपड़ाव चौकी में चार...